शुरूवात
इश़्क की फिर शुरुवात हो रही है बातें करते करते रात हो रही हैं! अंजान है वो और मैं भी एकदम अभी हल्की सी पहचान हो रही हैं! सोचने बैठे थे उसके बारे में सुबह थोड़ी देर में देखा तो शाम हो रही हैं! सोचते है ना पड़े मोहब्बत में दोबारा मगर सुना है मेरी ही बात हो रही हैं! 'ललित' तो ढल जायेगा हर हाल में मगर वों ही तो नहीं तैयार हो रही हैं!