संदेश

मुसीबत

 जिन्दगी गुगली से फसाना चाहती है आगे बढ़ रहा हूँ पीछे लाना चाहती है कब कटेंगी ये मुसीबतें क्या मालूम  अभी पता नहीं कितनी दिखाना चाहती  है!

दोष

 नजरों का दोष क्यूं बताया जाये दिल किसी से क्यूं लगाया जाये? मुलाकात या फिर वो मुस्कुराहट गुनहगार इनमें से कोई ठहराया जाये! उम्र भर भुगतनी पड़ेगी सजा इसकी कदम जो भी हो सोच कर उठाया जाये! रिश्तें तो खराब हो रहे है मेरे भी सब क्यूं ना पीछा रिश्तेदारों से छुडाया जाये! सब तो करेगें सवाल तरह तरह के चलो विराम सवालों पर लगाया जाये! कबूल कर लेते है हम रिश्तें अपने  निकाह जल्द ही किसी से पढवाया जाये! बात ही करेगें फिर सब हमारे बारे में ये रिश्ता क्यूं चर्चा का विषय बनाया जाये! मै तो रूक जाता हूं समाज को देखकर सोचता हूं कोई गलत कदम ना उठाया जाये! 'ललित' खत्म करते है अब बातें अपनी मुद्दा ठीक ठाक कोई फिर उठाया जाये!
 चेहरे पढ़ने का हुनर जिस दिन से आया है,  उस दिन से हर शख़्स लगने लगा पराया है!

थकान

चित्र
 जिन्दगी के इस सफर पर मंजिल की पहचान नहीं, चलते रहना चाहता हूँ अभी लगी मुझे थकान नहीं!

Muktak

धर्म के नाम पर नही कोई विवाद करता हूँ, राजनीति में भी नही वक्त बर्बाद करता हूँ, मैं साया हूँ मोहब्बत का ये जानते है सब, मोहब्बत का ही तो मैं बस प्रचार करता हूँ!!

मानव तस्करी

चित्र
ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि कि मानव तस्करी का आशय तो आप सभी लोग जानते ही होगे, और क्यूं नहीं शब्द में ही जो अर्थ निहित है! किसी व्यक्ति को धोखा देकर, डराकर, बलपूर्वक बंधक बनाकर कई तरह के प्नलोभन देकर उनकी इच्छा के विरूद्ध कार्य करवाकर खुद का स्वार्थ देखना ही मानव तस्करी है! मानव तस्करी में लोग बंधक बना कर उनसे देह व्यापार,घर के काम, गुलामी इत्यादि तो करवाते ही है और उनके शरीर के अंग किडनी,आँख,खून इत्यादि का भी व्यापार करते है! बात यही पर नही रूकती वो लोग जबरजस्ती नशीली दवाओं की तस्करी भी करवाते है, छोटे बच्चों से भीख मंगवाते है और जबरन वेश्यावृत्ति में लाकर अपने अनुसार काम करवाते है! अब सवाल ये उठता है कि तस्करी के लिये वो किन लोगों को लक्ष्य बनाते है,मेरे विचार से जहां तक मैने जाना है वो गरीब लोगों को काम का प्रलोभन देकर, बच्चों को लालच देकर,युवाओ को नशे की लत लगवाकर और कुछ किस्सों में जबरजस्ती अगवा करते है हालांकि इस गिरोह कि किसी से कोई दुश्मनी नही होती है उनका उद्देश्य मात्र अपना मुनाफा ही रहता है! संयुक्त राज्य की एक रिपोर्ट के मुताबिक विकासशील राष्ट्रों में 41% महिलाय

प्यार की कीमत

चित्र
प्यार की कीमत तो चुकानी पड़ेगी, तकलीफ थोड़ी तो उठानी पड़ेगी! बहुत तो खुश रहे हम दोनों साथ, अब गमजद़ा जिन्दगी बितानी पड़ेगी! कब तक चलता रहेगा ऐसे ही सब, वजह कुछ तो हमको बतानी पड़ेगी! खत्म कर दिया जाये ये रिश्ता अब,  बात घरवालों से सब छिपानी पड़ेगी! मजा आया था दिल लगी में जितना, दूरी उतनी ही अब हमें बनानी पड़ेगी! कहाँ तक सफल रहा रिश्ता हमारा, किताब यादों की फिर से उठानी पड़ेगी!